जादईु टोऩी - h.pdf · 2019-03-31 · तफ याजा की नजय उस...

22
जाद टोऩी

Upload: others

Post on 28-Mar-2020

5 views

Category:

Documents


0 download

TRANSCRIPT

  • जादईु टोऩी

  • जादईु टोऩी

    एक भाॊ औय उसका छोटा फेटा एक छोटे गाॊव भें अकेरे यहते थे. हाराॊकक वे कापी गयीफ थे ऩय एक-दसूये के लरए अऩने प्माय भें वे फड़े अभीय थे. सदी भें, भाॉ ने अऩने रड़के के लरए एक गभम टोऩी फनाई. हय फाय जफ रड़का वो टोऩी ऩहनता, तो उसे फहुत खास भहसूस होता था. उसे रगता था कक वो कोई जादईु टोऩी थी.

    उस जादईु टोऩी की खफय जल्द ही ऩयेू इराके भें फ़ैर गई. कपय जहाॉ बी रड़का जाता, रोग उसकी टोऩी के लरए भोटी यकभ देने को तैमाय होते. ऩय रड़का सफसे मह कहते हुए भना कयता, "भुझे ऺभा कयें, भैं अऩनी टोऩी फेचूॊगा नहीॊ. वो भेयी भाॊ ने खासतौय ऩय भेये लरए फनाई है." जल्द ही रड़के को औय अन्म रोगों को मह ऩता चरा कक जादईु टोऩी भें असर भें कोई जाद ूनहीॊ था. कपय रड़के ऩय झूठ फोरने का आयोऩ रगा, जजससे रड़का दखुी हुआ. अॊत भें वो एक फदु्धिभान फढूी भहहरा से लभरा जजसने उसे माद हदरामा कक जो जाद ूवो भहसूस कयता है, वह टोऩी भें नहीॊ, ऩय उसकी भाॉ के पे्रभ भें था जजसने उस टोऩी को फनामा था.

  • चॊद्रभा के दसूयी ओय अऩने घय ऩय पादय टाइभ ने सफसे बयोसेभॊद आठ कहानीकायों को फुरामा औय उन सबी से फच्चों भें आशा का सॊदेश पैराने को कहा. उनका लभशन दनुनमा बय भें जादईु ककस्से पैराना था : ऐसे ककस्से जो हभें माद हदराते यहें कक हभ सबी एक फड़ ेऩरयवाय, औय एक दनुनमा के सदस्म हैं. हभ चाहें कोई बाषा फोरते हों, हभ कहीॊ बी यहते हों मा हभ ककतने बी अरग हदखते हों उससे कोई पकम नहीॊ ऩड़ता है. हभभें से प्रत्मेक को अधधकाय है कक वो प्रेभ कये, औय अऩने सऩनों को साकाय कये. मह उन कहाननमों भें से एक कहानी है. अऩने हदर की आवाज़ को सुनें औय इस कहानी का जाद ूऔयों के साथ फाॉटें.

  • जादईु टोऩी

  • एक फाय, एक भाॉ अऩने छोटे फेटे के साथ जॊगर के ऩास एक छोटी सी झोऩड़ी भें यहती थी. हाराॉकक वे रोग फहुत गयीफ थे, रेककन वे एक-दसूये से प्रेभ कयते थे. उनका घय प्माय से बया था.

  • भाॉ फहुत भेहनत कयती थी. वो अभीय ऩड़ोलसमों के लरए लसराई, योटी ऩकाने औय उनकी पैं सी-ऩाहटममों के लरए खाना फनाने के साथ-साथ जो बी छोटे-भोटे काभ लभरते थे उन्हें कयती थी.

  • रेककन यात भें, जफ उसका काभ ऩूया हो जाता था, तो वो औय उसका फेटा आग के ऩास फैठते थे. वो अऩने फेटे को अऩने सऩनों की कहाननमाॉ सुनाती थी. रड़के के ऩास ऩड़ोलसमों के फच्चों की तुरना भें फहुत कभ खखरौने औय ककताफें थीॊ, रेककन उसे रेकय उसने कबी लशकामत नहीॊ की औय न ही औय ज़्मादा की भाॊग की. क्मोंकक वो जानता था कक उसके ऩास उन अभीय फच्चों से कुछ अधधक भूल्मवान चीज़ थी.

  • एक हदन, सहदममों के फीच, भाॉ को जो बी धागा औय ऊन लभरा उससे उसने अऩने फेटे के लरए एक टोऩी फनाई. "जफ तुभ रकड़ी इकट्ठा कयने के लरए फाहय जाओगे तो मह टोऩी तुम्हें गभम यखेगी," भाॉ ने कहा, "मह कोई पैं सी टोऩी नहीॊ है, रेककन मह भैंने तुम्हाये लरए अऩने हदर स ेफनाई है."

  • छोटा रड़का टोऩी ऩाकय फहुत खुश हुआ औय उसने भाॉ को फाय-फाय धन्मवाद हदमा. वह जानता था कक उससे कहीॊ ज्मादा, भाॉ को टोऩी की जरूयत थी रेककन कपय बी उसने द्धवनम्रता से भाॉ की फनाई टोऩी को स्वीकाय ककमा. वो जानता था कक उससे भाॉ ककतनी खुश होगी, क्मोंकक वो अऩने फेटे को फेहद प्माय कयती थी.

    जफ बी उसने अऩने लसय ऩय टोऩी ऩहनी, उसे एक अजीफ औय अद्भतु अनुबूनत हुई. उसे अॊदय से इतना अच्छा भहसूस हुआ कक उसे रगा कक ज़रूय उस टोऩी भें कोई जाद ूहोगा. अऩने उत्साह भें उसने सफसे कहा कक उसके ऩास एक जादईु टोऩी थी.

  • एक हदन रड़के ने जॊगर भें टहरने का पैसरा ककमा. उसे यास्ते भें एक ककसान लभरा. ककसान ने ऩहरे ही जाद ूकी टोऩी के फाये भें सुना था. अक्सय इस तयह की खफयें जॊगर भें फहुत तेज़ी से पैरती हैं. "देखो फेटा, तुभ भुझे अऩनी टोऩी दे दो, औय भेया गभम कोट रे रो," ककसान ने कहा. "क्मोंकक ठॊड फहुत कड़क है इसलरए भेया गयभ कोट उस टोऩी की तुरना भें तुम्हाये लरए अधधक उऩमोगी होगा." वैसे रड़के को कोट की ज़रुयत थी, रेककन उसने कहा, "नहीॊ, धन्मवाद श्रीभान, भैं अऩनी टोऩी का व्माऩाय नहीॊ कय सकता हूॉ, क्मोंकक भेयी भाॉ ने मह भेये लरए खासतौय ऩय फनाई है."

  • अचानक ककसान ने रड़के से टोऩी छीन री. कपय वो उसे अऩने लसय ऩय यखकय बागने रगा. रड़का बी तेज़ी से उसके ऩीछे बागने रगा. कपय जल्दी ही अचानक ककसान रुका औय उसने टोऩी वाऩस रड़के की ओय पें क दी औय कहा, “इस टोऩी भें कोई जाद ूनहीॊ है! जफ भैंने उसे ऩहना तो भुझे कुछ खास भहसूस नहीॊ हुआ. तुभ दसूयों को फेवकूप फनाते हो, मह फस एक साधायण ऩुयानी टोऩी है."

  • कपय रड़के ने टोऩी ऩकड़ी औय जल्दी स ेअऩने लसय ऩय वाद्धऩस यखी. जफ उसने टोऩी ऩहनी तो उसे कपय से कुछ ख़ास भहसूस हुआ. अफ वो खुश था, क्मोंकक वह रगा कक टोऩी का जाद ूख़त्भ नहीॊ हुआ था.

    "फेचाया ककसान सभझ नहीॊ ऩामा," रड़के ने अऩने भन भें सोचा. "ननजचचत रूऩ से ककसान न ेकोई गरती की होगी. भेयी टोऩी, वाकई भें एक जादईु टोऩी है!”

  • रड़का जॊगर भें घूभता यहा. कपय शाभ के सभम वो याजा के भहर के ऩास ऩहुॊचा. उसने देखा कक याजा के बोज भें बाग रेने के लरए कई भेहभान फेहतयीन कऩड़ ेऩहनकय आए थे.

  • भहर के दयवाजे ऩय खड़े ऩहयेदायों भें से एक ने रड़के की जादईु टोऩी के फाये भें सुना था. इसलरए उसने जल्दी से दयवाजा खोरकय रड़के को भहर के अॊदय प्रवेश कयामा. जफ वो अॊदय ऩहुॊचा तफ याजा की नजय उस रड़के ऩय ऩड़ी. जफ याजा ने रड़के की टोऩी देखी, तो उसने रड़के से कहा, "तुभ भुझे अऩनी जाद ूटोऩी दे दो, भैं उसके फदरे भें तुम्हें अऩना भुकुट दे दूॊगा." रेककन रड़के ने कहा, "भुझे ऺभा कयें, आऩ फहुत भहान हैं, रेककन भैं अऩनी टोऩी को ककसी बी बाव भें फेंच नहीॊ सकता हूॉ. क्मोंकक भेयी भाॊ ने वो भेये लरए फनाई है.”

  • "अच्छा, अगय तुभ भुकुट के फदरे भें भुझे अऩनी टोऩी नहीॊ दोगे," याजा ने कहा, "तो महाॉ भहर भें भेये साथ कुछ हदन यहो ताकक भैं कबी-कबी तुम्हायी जादईु टोऩी ऩहन सकूॉ .” रेककन जफ रड़के मह कयने से बी इनकाय ककमा औय भहर छोड़ने औय बागने की कोलशश की, तो याजा ने उसे योका. याजा हय हार भें रड़के की टोऩी चाहता था — औय याजा जो चाहता था वो उसे प्राप्त कयना बी जानता था. याजा ने एक नौकय को रड़के की टोऩी छीनने आदेश हदमा. नौकय ने वैसा ही ककमा औय कपय तुयॊत याजा ने अऩने लसय ऩय रड़के की टोऩी ऩहनी.

    ऩय जफ उसने टोऩी ऩहनी तो उसे कोई बी जादईु बावना भहसूस नहीॊ हुई. याजा ने गुस्से भें आकय रड़के औय उसकी टोऩी को, भहर से फाहय पें कने का आदेश हदमा. "तुभ झूठे औय धोखेफाज हो," याजा धचल्रामा. "उस टोऩी भें कोई बी जाद ूनहीॊ है."

  • कपय रड़का योता हुआ घय वाद्धऩस चरने रगा. वह दखुी था. वह मह नहीॊ सभझ ऩा यहा था कक कोई औय उसकी टोऩी के जाद ूको क्मों भहसूस नहीॊ कय ऩामा था. औय कपय अन्म रोगों ने उसके साथ इतना फुया व्मवहाय क्मों ककमा था.

    जॊगर से वाऩस जाते सभम रड़के की बेंट एक फदु्धिभान फढूी भहहरा से हुई. फहुढमा ने रड़के से उसके योने का कायण ऩछूा. ऩहरे तो रड़के को डय रगा कक वो फहुढमा बी उसकी टोऩी को छीनने की कोलशश कयेगी. रेककन कपय उसे फहुढमा अच्छी औय नेकहदर रगी. तफ रड़के ने फहुढमा को अऩनी ऩयूी कहानी सुनाई.

  • फुहढमा ने रड़के की फात सुनी, सभझी, औय कपय वो भुस्कुयाई. उसने रड़के का हाथ ऩकड़ा औय उसे आचवस्त ककमा औय कहा, "तुम्हायी टोऩी वास्तव भें जादईु है."

    "रेककन वो जाद ूकेवर तुम्हाये लरए है. उस टोऩी भें तुम्हायी भाॉ के प्माय की बावना फसी है," फुहढमा ने कहा. "वो प्रेभ केवर कोभर हदर वारा इॊसान ही भहसूस कय सकता है."

  • कपय रड़के ने अऩनी भाॉ के फाये भें सोचा, औय वो भुस्कुयामा. फुद्धिभान भहहरा ने जो कहा था वो अफ उसे सभझ भें आमा. उसके हदर भें प्माय उभड़ आमा, औय वो अऩनी भाॉ से लभरने के लरए फेताफ हो उठा. उसने फूढी औयत को धन्मवाद हदमा औय कपय टोऩी को कसकय ऩकड़कय घय की ओय चरा.

  • जफ वो अॊत भें अऩनी छोटी कुहटमा भें ऩहुॉचा, तो उसकी भाॉ औय एक ऩड़ोसी रड़का घय के फाहय ही खड़ ेथे. रड़का अऩनी भाॉ के ऩास दौड़ा-दौड़ा गमा औय उसने अऩनी फाहें भाॉ के गरे भें डार दीॊ. कपय उसन ेभाॉ को ऩूयी कहानी सुनाई. भाॉ, उस फूढी औयत जैसे ही भुस्कुयाईं, रेककन ऩड़ोसी बफल्कुर नहीॊ भुस्कुयामा.

  • खुश होने की फजाए, ऩड़ोसी ने कहा, "तुभ भूखम हो! एकदभ गधे! तुभ चाहते तो उस ऩुयानी टोऩी के फदरे भें याजा का ताज रे सकते थे. कपय तुभ अऩनी फाकी जज़ॊदगी चैन औय सकून से बफता सकते थे. क्मा तुभ इतना बी नहीॊ सभझते हो? औय अगय तुभ याजा के साथ उसके भहर भें यहत ेतो तुभ ऐसी हज़ायों टोद्धऩमाॊ खयीद सकते थे औय साथ भें दनुनमा बय के खखरौने बी."

  • कपय रड़के ने अऩने ऩड़ोसी को देखा औय कहा, "भुझे रगता है आऩ इस जाद ूको नहीॊ सभझेंगे. भेयी भाॊ ने भेये लरए इस टोऩी को फनाते सभम उसभें इतना प्माय उॊडेरा है वही पे्रभ भुझे अॊदय से इतना अच्छा एहसास देता है. मही इस टोऩी का जाद ूहै. इसीलरमे जफ कोई अन्म व्मजक्त इस टोऩी को ऩहनता है तो वो उस जाद ूको भहसूस नहीॊ कय ऩाता है."

    "भैं दनुनमा की ककसी बी दौरत के लरए इस टोऩी को नहीॊ फेंच सकता था," रड़के ने अऩनी फात ज़ायी यखी. "ज़या देखो, भुझे धन की ज़रुयत नहीॊ है औय न ही भुझ ेएक भहर भें यहने की कोई तरफ है. भेये ऩास एक भाॉ है जो भुझसे फहुत प्माय कयती है. इस भाभरे भें भैं ककसी बी याजा से ज्मादा अभीय हूॉ."

  • जैसे ही ऩड़ोसी चरा गमा, रड़के ने अऩनी भाॉ को कपय स ेगरे रगामा. भाॉ ने अऩने फेटे को चूभा औय कपय वे दोनों झोऩड़ी भें चरे गए. छोटे रड़के औय उसकी भाॉ ने उस हदन जो कुछ सीखा था उनके हदरों को वो ऩहरे से ही ऩता था ... कक प्माय देना अऩने आऩ भें सफसे फड़ा जाद ूहै. औय उस यात, जफ व ेआग के साभने फैठकय कहाननमाॊ सुना यहे थे, तफ रड़के की टोऩी सोने भें खझरलभराती हुई रग यही थी. सभाप्त